महराजगंज: चौक थाने के ओबरी गांव में दो पक्षो में भीषण मारपीट, डाइनामाइट न्यूज़ पर वीडियो वायरल

महराजगंज के चौक थाने के ओबरी गांव में दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। इस मारपीट का वीडियो डाइनामाइट न्यूज पर वायरल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2018, 10:56 AM IST
google-preferred

महराजगंज: चौक थाने के ओबरी गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर बीते मंगलवार यानि 4 सिंतबर को भीषण मारपीट हुई। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

इस मारपीट में स्थानीय निवासी रमेश साहनी का सिर फट गया और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत को देखते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। ओबरी निवासी चंडी के तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और आगे की कार्रवाई जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।