महराजगंज: मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट, तोड़फोड़, दो लोग घायल, जानिये वजह

कोल्हुई थाना क्षेत्र में सोमवार को मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2021, 6:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मकान खाली कराने को लेकर किरायेदार और मकान मालिक में जमकर मारपीट हो गई। इस झगड़े के दौरान मौके पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। मारीपट में दो लोगों के घायल होने की खबर है। हंगामा, मारपीट, तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों में अब भी तनाव बताया जाता है।  

मिली जानकारी अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरी बाज़ार में डॉक्टर उत्तम कुमार कई वर्षों से एक किराए के मकान में रहते है। आज कुछ लोगों ने डॉक्टर उत्तम के पास पहुंचकर मकान खाली कराने के लिए दबाव बनाया। इस उनकी डॉक्टर से कहासुनी होने लगी। कुछ लोग  घर का सारा सामान निकालकर बाहर फेंकने लगे। डॉक्टर और उनके लड़कों ने इसका विरोध किया मनबढ़ों ने उनको पीट दिया। मारपीट में पिता पुत्र घायल हो गए।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में तोड़फोड़ करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया और मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि मकान मालिक और किरायेदार के बीच कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है। किरायेदार डॉक्टर उत्तम कुमार का कहना है कि मकान उसने खरीद लिया है, लेकिन रजिस्टर्ड बैनामा नहीं हुआ है और मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। जबकि मकान मालिक गणेश साहनी के लडके और डॉक्टर के बीच कई बार मकान खाली कराने को लेकर बहस हो चुकी है।

Published : 

No related posts found.