महराजगंज शहर में जगह-जगह जलभराव

महराजगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2017, 9:34 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां का जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। कई घरों, सरकारी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में पानी भर जाने के कारण सामान्य क्रियाकलाप और शिक्षण कार्य बाधित हो गये हैं। वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहोल है। बाढ़ की वजह बिस्मिल नगर,लोहिया नगर, ऑफिसर कॉलोनी  इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ऐसा ही हाल कई और इलाकों का भी है।

जलभराव से लोगों के साथ साथ मवेशियों का जीवन भी खतरे में है। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

आम जनता का कहना है कि प्रशासन द्वारा समय पर जलभराव के खिलाफ कदम न उठाये जाने के कारण लोगों को बारिश में इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी और ड्रेनेज व्यवस्था ठीक न होने के कारण जलभराव एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है।

बाढ़ में फंसे लोग

लगातार हो रही बारिश के कारण वहां का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त है। ऐसे में निचलौल थाने के झुलनीपुर नेपाल बॉर्डर पर अपने खेत का हालचाल देखने गये 5 लोग बाढ़ के पानी में फंसे गये।

 डीएम और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी  वहां पहुंचे। यहां उन्होनें इस समस्या से जल्द से जल्द निजाद पाने के विषय पर विचार किया। एयरफोर्स और एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू किया और बाढ़ में फंसे 49 ग्रामीणों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान  पर पहुंचाया।

No related posts found.