

जनपद में बीडीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। महीनों से बच्चों को राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बीडीओ के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: महीनों से बच्चों को राशन न मिलने से नाराज मिठौरा ब्लॉक के भागाटार गाँव के लोगों ने आज आंगनबाड़ियों और बीडीओ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और उग्र ग्रामीणों मिठौरा ब्लॉक का भी घेराव किया। आरोप है कि बीडीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही के कारण बच्चों को राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लॉक के सामने स्थित गाव भागाटार गाँव मे पिछले 6 महीनों से बीडीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही से बच्चों को राशन नही मिल पा रहा। चौकाने वाली बात यह हैं कि राशन उठान तो हो रहा है, लेकिन वह राशन बच्चों नहीं मिल पा रहा है।
बच्चों को राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने आज मिठौरा ब्लॉक में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ब्लॉक का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। मौके पर मौजूद अधिकारी किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं।
No related posts found.