महराजगंजः 42 वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति हुई मुख्य सेविका, विदाई समारोह
लक्ष्मीपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय से 31 अगस्त को रिटायर हुई मुख्य सेविका का ब्लाक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): (Maharajganj) लक्ष्मीपुर बाल विकास परियोजना (Laxmipur Child Development Project) कार्यालय में मुख्य सेविका के रूप में कार्यरत पतासी देवी (Patasi Devi) 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति (Retirement) हो गई, जिनका आज गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय सभागार में विदाई समारोह (Farewell ceremony) आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें |
प्रधानाचार्या के विदाई समारोह में भावुक हो गए बच्चे, उपहार देकर लिया ये बड़ा संकल्प
समारोह में खास
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: निचलौल ब्लॉक में एडीओ कोआपरेटिव सेवानिवृत, विदाई समारोह
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 42 वर्षो की विभाग को सेवा देने के पश्चात रिटायर हुई मुख्य सेविका पतासी देवी का ब्लाक सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी ने माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर मौजूद रहीं। सीडीपीओ ने कहा कि इनका कार्यकाल सराहनीय और अनुकरणीय है। इनके कार्यकाल का लम्बा अनुभव विभाग को मिला