महराजगंज: विकास भवन में ग्राम पंचायतों की बैठक में CDO का आदेश- प्रोजेक्ट तैयार कर जल्द दें प्रस्ताव

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजोजित बैठक में सीडीओ ने ग्राम पंचायतो में मनरेगा से चहुमुखी विकास के लिये कड़े आदेश दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 August 2021, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज मनरेगा कार्यों और विकास योजनाओं को लेकर ग्राम पंचायतों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने मनरेगा से चहुंमुंखी विकास के लिये सभी को प्रोजेक्ट तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्ताव देने का आदेश दिया। इसके साथ ही एपीओ व तकनीकी सहायकों को कार्ययोजना को तैयार करने और इसके क्रियान्वयन के लिये प्रशिक्षण दिया गया। 

एपीओ व तकनीकी सहायकों को लखनऊ से आये प्रशिक्षक प्राविधिक परीक्षण टी.ए.सी. ग्राम्य विकास आर प0 चौधरी व तकनीकी सहायक कुलदीप सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मनरेगा के अन्तर्गत खेल का मैदान, बडे तालाब, नर्सरी, पोषण वाटिका, खेलकूद में तकनीकी मापी, सिविल इन्जीनियरिंग की बेसिक जानकारी से सम्बन्धित रहा। 

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट व प्राक्कलन तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्ताव दिया जाये तथा यह भी ध्यान रखा जाये कि ग्राउण्ड में सभी आवश्यक चीजों को स्थापित किया जा सके तथा विवाद का करण न हो।

Published : 
  • 12 August 2021, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.