Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ब्‍लॉक कार्यालय पर निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ ने जेई को थमाया कारण बताओ नोटिस

जिले के सिसवा ब्‍लॉक में सीडीओ शनिवार को कार्यालय निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान दो अवर अभियंताओं के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद हरपुर पकड़ी गांव में शौचालय और साफ सफाई आदि का मुआयना किया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ब्‍लॉक कार्यालय पर निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ ने जेई को थमाया कारण बताओ नोटिस

सिसवा बाजार (महराजगंज): शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने सिसवा खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले दो अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस दिया। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

ब्‍लॉक कार्यालय में सीडीओ पवन अग्रवाल ने मनरेगा, आवास, पेंशन योजना तथा कार्यालय के समस्त अभिलेखों का निरीक्षण किया। पेंशन योजना में एक हजार आवेदन लंबित पाए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: चालक व क्लीनर की CBI कोर्ट में पेशी, पीड़िता के पिता की मौत केस में 60 पुलिसकर्मी तलब

वहीं ग्राम सभा बगही के सचिव द्वारा आईजीआरएस में शिकायत पर गलत आख्या लगाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा अनुपस्थित रहने पर अवर अभियंता लघु सिंचाई तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

यह भी पढ़ें: भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला, फायरिंग, अपराधियों के हौसले बुलंद

सिसवा ब्‍लॉक कार्यालय के निरीक्षण के बाद सीडीओ हरपुर पकड़ी गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने शौचालय, आवास, साफ-सफाई का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा आवास योजना में शिकायत मिलने पर उन्होंने सचिव पवन गुप्ता को फटकार लगाई।

Exit mobile version