महराजगंज: दहेज उत्पीड़न में पति, ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जिले में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने एवं उसे जान से मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दहेज उत्पीड़न में पति, ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दहेज उत्पीड़न में पति, ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज


महराजगंज: जनपद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने एवं उसे जान से मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, ससुर, जेठ और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।


डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कुईंया कंचनपुर निवासी रामलखन गुप्ता की पुत्री रेशमा की शादी छह वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही बरवाकला गांव के मिथिलेश गुप्ता के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के छह माह बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। दहेज न देने पर आरोपियों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

समय बीतने के साथ मिथिलेश और रेशमा का परिवार बढ़ा और अब उनसे दो बच्चे भी हैं। इधर, एक माह से ससुरालियों द्वारा दहेज के एक लाख रुपये के लिए लगातार दबाव बनाया जा था। आरोप है कि दहेज नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया और जान से मारने का प्रयास किया गया।

पीड़ित विवाहिता ने सिंदुरिया पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिंदुरिया पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर उसके  पति, ससुर, जेठ और ननद समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार