

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कोटेदार की आनियमितता को लेकर गुस्साए कार्डधारकों ने धानी ब्लाक में जमकर प्रदर्शन किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
धानी बाजार (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नगंवा में कोटेदार द्वारा अनियमितता को लेकर मंगलवार को धानी ब्लाक मुख्यालय पर राशन ना देने पर कार्डधारक जमकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें उनके हक का राशन नहीं दिया हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार राशन देने में हमेशा ही देरी करता है। कार्डधारक सुबह से दुकान के बाहर बिना खाए पिए राशन मिलने का इंतजार रह है। लेकिन घटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी कोटेदार ने राशन नहीं दिया। जब उससे इस बार में पूछा गया तो उसने जवाब में कहा कि जब उसका मन होगा तब सबको राशन मिलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एक ग्रामीण ने बताया कि हम लोगों का घर काफी दूर है हम कमनहा टोले से यहां नगवा ग्राम सभा में आते हैं जो कि यहां से 5 किलो मीटर दूर है। इतना लंबा सफर तय करके आने बाद भी राशन लेने में बहुत समस्याएं होती हैं।
No related posts found.