महराजगंजः वॉलीबाल में जबरदस्त मुकाबला, जानिये कौन बना विजेता,अतिथियों का सम्मान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वालीबाल प्रतियोगिता
वालीबाल प्रतियोगिता


महराजगंजः जनपद के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के खेल प्रांगण पर शनिवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमें कामना यादव, श्वेता विश्वकर्मा, शिल्पा के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से परमेश्वर सिंह पीजी कालेज आंनदनगर ने अपनी जीत दर्ज कराई।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ की टीम विजयी रही। बुद्ध विद्यापीठ की ख़िलाड़ी  अंजली को मैन आफ द सीरीज और ज्योति वर्मा को बेहतरीन ख़िलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। बुद्ध विद्यापीठ व जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ की टीम विजेता बनी।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः वालीबाल में महेशपुर की टीम ने स्टेडियम की टीम को दी करारी शिकस्त

विजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। नौगढ़ की टीम से ज्योति वर्मा, नंदिनी, चांदनी, संजना, अंजलि, निरमा भारती को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

बोले मुख्य अतिथि 
प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि डा. ज्योत्सना मिश्रा ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना का उदय होता है। यही प्रतिस्पर्धा जीवन में कैरियर में भी सहायक होती है। प्रबंधक डा. बलराम भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युनिवर्सिटी स्तर पर छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजन प्रशंसनीय हैं। डा. राकेश राय कौशिक ने कहा कि खेल के लिए कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास जरूरी होता है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः प्रदेश स्तरीय वालीबॉल-कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन शुरु

ये भी रहे शामिल
प्रतियोगिता में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डा. अजय कुमार मिश्रा, डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी अर्पणा राठी, जिलाध्यक्ष डा. राणा प्रताप तिवारी, प्रो. उमेश प्रसाद यादव, मुख्य नियंता डा. विपिन यादव, डा. नंदिता मिश्रा, राजीव द्विवेदी, मोनू राव, मोनू रावत, डा. सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, डा. शेषनाथ, डा शिवानंद सिंह, पंकज कुमार सिंह, कोच अरविंद गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, अखिल राय, सुनील तिवारी, प्राची कुशवाहा, प्रणय गौतम, संतोष श्रीवास्तव, डा. नेहा, संतोष राव आदि मौजूद रहे।  










संबंधित समाचार