महराजगंज: संपत्ति विवाद में निर्मम हत्या, तीन दिनों तक घर में छुपाया शव, बदबू आने पर घिनौनी करतूत, जानिये पूरी सनसनीखेज वारदात

महराजगंज जनपद के चौक थाने के नाथनगर गांव में पट्टीदारों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और शव को तीन दिन कर घर में छुपाये रखा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 1:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के नाथनगर गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पट्टीदारों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तीन दिन कर घर में छुपाये रखा और जब बदबू आने लगी तो आरोपियों ने तब शव को मृतक के घर के बरामदे में रख दिया। आरोपी इसके बाद फरार हो गये। 

पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अब पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की जांच जारी है।

नाबालिग बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

बच्चों के सिर से उठा साया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नाथनगर गांव निवासी महातम मिश्र, उम्र 52 वर्ष, अपने घर अकेले रहते थे। महातम मिश्र के दो लड़के है, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। दोनों नाबालिक है और दोनो अपने नानी के पास रहते थे। पिता की निर्मम मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। बताया जाता है कि कुछ पट्टीदारों से महातम मिश्र का संपत्ति विवाद चल रहा था। इसी विवाद को कुछ लोगों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। 

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
आरोपियों ने हत्या किए जाने के तीन बाद तक अपने घर में महातम के शव को छुपाए रखा। जब बदबू आने लगी तो आरोपी शव को मृतक के घर बरामदे में रख दिए। शव देखकर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
परिजनों ने बताया कि महातम मिश्र की हत्या को लेकर कल तक पुलिस ने मुकदमा नही लिखा था। परिजनों के हंगामे के बाद मृतक की सास कुसमावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों झिनकू, संजय और संजय के भांजे अजय और दो अज्ञात समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0091/2023 के तहत धारा 302 और 120बी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी हुई है।

पुलिस फोर्स और दो सीओ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
चौक थाने के नाथनगर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हत्या के मामले में हंगामे को बढता देख आज बुधवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दरहटा घाट पर मृतक महातम मिश्र का अंतिम संस्कार किया गया। उनके दस वर्ष के लड़के आलोक मिश्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। वहीं परिजनों का बीच सड़क पर रो–रो कर बुरा हाल था।

Published : 

No related posts found.