महराजगंजः पिता की सूझबूझ से टली छात्र के अपहरण की वारदात, आरोपी को पकड़वाया

यहां एक छात्र को अगवा किए जाने की साजिश रची जा रही थी लेकिन छात्र के पिता की सूझबूझ से न केवल अपहरण की वारदात टली बल्कि अपहरणकर्ता को अपने मंसूबों में कामयाब होने से पहले पिता ने पकड़वा दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2018, 4:16 PM IST
google-preferred

 महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र परतावाल चौक में एक छात्र को अगवा किए जाने से पहले ही पिता ने पकड़वा दिया। छात्र के पिता अविनाश सरावगी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई और कटहरा निवासी अमरनाथ साहनी पर उसके बेटे को अगवा करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, एक की स्थिति गंभीर

छात्र के पिता इस संबंध में परतावाल चौकी में शिकायत दी गयी है। अगवा किये जाने वाले लड़के के पिता अविनाश सरावगी का कहना है कि आरोपी शख्स उसके लड़के को कई दिनों से अगवा करने की फिराक में था। लड़के की मां का कहना है कि अमरनाथ साहनी उनके घर पर पिछले एक साल से नंबर बदलकर कई बार उन्हें फोन करके परेशान करता था। 

तहरीर के मुताबिक आरोपी उनसे फोन कर उनके लड़के के बारे में पूछताछ करता था। युवक के अभिभावकों का कहना है कि उससे अपने लड़के को बचाने के लिए उन्होंने उसे परतावाल से गोरखपुर स्कूल पढ़ने के लिए भेजा था।

No related posts found.