यूपी: भाजपाईयों और कांग्रेसियों के बीच जमकर भिड़ंत, केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में हंगामा व धक्का मुक्की
महराजगंज जिले के फरेन्दा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक की जीत के बाद से कई बार भाजपाई और कांग्रेसी आमने-सामने हो चुके हैं। एक बार फिर विवाद का नजारा देखने को मिला शिलान्यास कार्यक्रम में। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
फरेन्दा (महराजगंज): जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई, नौबत मारपीट की आ गयी। पुलिस बेबस दिखायी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम लोक विद्या पीठनगर इंटर कालेज में रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद पंकज चौधरी पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस से क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: निषाद पार्टी का स्वागत समारोह बना अखाड़ा, चले ईंट-पत्थर, जमकर मारपीट, देखिये VIDEO
मंच पर ही कांग्रेसी विधायक वीरेन्द्र चौधरी से हारे भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह भी थे।
शिलान्यास का श्रेय लेने के चक्कर में दोनों दलों के समर्थक जमकर हुल्लड़बाजी करने लगे। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और हाथापाई होने लगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सवाल पूछे जाने से भड़के भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया, गांव वालों ने की हाथापाई
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाया फिर किसी तरह कार्यक्रम की रस्म पूरी की गयी। फिर कार्यक्रम समाप्ति के बाद दोनों गुट एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए निकल गये।