महराजगंज: निजी कॉलेज के नाबालिग दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में बड़ा अपडेट, प्रधानाचार्य और क्लास टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएन संवाददाता

महराजगंज में निजी कॉलेज के नाबालिग दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में गुरूवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। निजी कॉलेज में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने बुधवार को फांसी लगाकर सुसाइड किया था। पीडित पिता ने इस मामले में तहरीर दी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के एक निजी इंटर कालेज में पढ़ने वाला छात्र अनिकेत पासवान की आत्महत्या के मामले में गुरूवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। बेटे की आत्महत्या के मामले में पीड़ित पिता राजेश पासवान ने पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक और क्लास टीचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में निजी कॉलेज के नाबालिग दलित छात्र ने आखिर क्यों की आत्महत्या? पढ़िये रोते-बिलखते पिता का ये सनसनीखेज खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छात्र की आत्महत्या के अगले दिन कोतवाली थाने में मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर मुक़दमा अपराध संख्या 413/2023 धारा 306 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है।

बता दें कि 9वीं कक्षा के एक नाबालिग दलित छात्र ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दलित छात्र का फंदे से लटकता शव उसके किराए के कमरे में बरामद किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में पीड़ित पिता का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने देर से पहुंचने पर उसके लड़के को स्कूल से धक्के मारकर जबरन एक हफ्ते के लिये निष्कासित कर दिया था, जिससे अपमानित होकर छात्र ने ये खौफनाक कदम उठाया।

मृतक छात्र अनिकेत पासवान (15 वर्ष) पुत्र राजेश पासवान, बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सोना बंदी का निवासी था। अनिकेत अपने भाई शिवम के साथ शहर के एक निजी इंटर कॉलेज में पढ़ता था। शिवम 11वीं कक्षा का छात्र है। दोनों भाई दोनों भाई बिस्मिल नगर में अपना निजी कमरा लेकर रहते थे। 

छात्र की आत्महत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार