महराजगंज: नकली मिठाइयों से रहें सावधान, देखिये केमिकल युक्त मिठाइयों से कैसे पटा है बाजार

दीपावली पर रंग-बिरंगी मिठाइयों से बाजार पटा हुआ है और लोग भी इन्हें खूब खरीद रहे हैं। लेकिन रंगीन मिठाइयों के नाम पर केमिकल युक्त मिठाइयों को भी खूब बेचा जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2023, 4:59 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जनपद के तमाम चौराहों और कस्बों में दिवाली के मौके पर तरह-तरह की मिठाइयों से बाजार पटे पड़े हैं। लोगों को ललचाने के लिये केमिकल युक्त मिठाइयों को भी खूब बेचा जा रहा है लेकिन अधिकतर जनता इससे वाकिफ नहीं है।  

मिठाइयों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने नौतनवा के लोगों से बात की तो कई बातें सामने आई। जानकारी के मुताबिक बाजार में त्योहारों के मौकों पर नकली मिठाइयों की खेप भी जमकर आती है। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में जालसाज बाजार में नकली और कैमिकल कलर वाली मिठाइयां बेचते हैं।

जानकारी के मुताबिक नकली मिठाई बनाने के लिए जालसाज खोए और दूध की जगह फर्टिलाइजर, आलू, आयोडीन, डिटर्जेंट, सिंथेटिक दूध, व्हाइटनर, चॉक, यूरिया औऱ तरह तरह के केमिकल का यूज करते हैं। इतना ही नहींमिठाई को सजाने के लिए चांदी के वर्क की जगह एल्यूमिनियम के वर्क का यूज किया जा रहा है, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

बता दें कि मिठाइयों समेत किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ में केमिकल मिलाना या किसी तरह की मिलावट करना गैरकानूनी है। ऐसी मिठाइयां और खाद्य पदार्थ सेहत के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकती है। इसलिये ग्राहक सोच-समझकर और जांच करके ही सौदा करे।

No related posts found.