महराजगंज: नौकरी दिलाने के नाम पर कोई मांगे पैसा तो हो जाएं सावधान, जानिये लाखों रूपये की धोखाधड़ी का ये नया मामला

यदि आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिये। नौकरी दिलाने के नाम पर इन दिनों ठगी का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज जनपद का ये नया मामला

Updated : 3 October 2023, 1:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: इसमें कोई संदेह नहीं की देश का हर बेरोजगार युवा जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहता है। नौकरी के लिए शीघ्रता जरूरी भी है। बात यदि  सरकारी नौकरी की हो तो फिर कहना ही क्या। यह खबर उन युवाओं और बेरोजगारों के लिए है, जो सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी भी तरह का ‘शॉर्टकट’ अपनाने के लिए तैयार रहते हैं। यह ‘शार्टकट’ पैसों लेन-देने से लेकर किसी भी तरह का प्रलोभन हो सकता है। यदि आप भी उनमे से हैं, जिनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की मांग की गई, तो अब आपको सावधान हो जाना चाहिये।

देश भर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शहर से लेकर कस्बों तक जालसाजों का जाल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला महराजगंज जनपद का है, जहां जिला पंचायत कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम एक युवक से 7.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का ऐहसास होने के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास जा पहुंचा। पीड़ित युवक की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैकुंठपुर वार्ड निवासी रवि पटेल अपने छोटे भाई ऋषि पटेल के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण निवासी सूरज पटेल से हुई। पिछले साल सितंबर 2022 में सूरज पटेल ने जिला पंचायत में अपने रसूखों का हवाला देकर ऋषि पटेल की बतौर लिपिक नौकरी लगवाने का वादा किया।  

आरोपी सूरज पटेल 

लिपिक के रूप में ऋषि की नौकरी के लिए सूरज पटेल ने रवि पटेल से 15 लाख रूपये की मांग की और यह सौदा पक्का हो गया। छोटे भाई की नौकरी के लिए रवि पटेल ने सूरज पटेल को अलग-अलग मौकों पर कई बार पैसे दिये। कुछ पैसे बैंक खाते में भी डाले गये। 

सूरज पटेल को सौदे की तय हुई रकम का 50 फीसदी से ज्यादा 7.62 लाख रुपये शिकायतकर्ता दे चुका था। लेकिन जब भी वो नौकरी की बात करता तो आरोपी कोई न कोई बहाना बनाता और टाल देता। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने जब आरोपी से रुपये मांगे तो आरोपी ने हंगामा शुरू कर दिया और धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित क्षुब्ध होकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की।

पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Published : 
  • 3 October 2023, 1:15 PM IST

Related News

No related posts found.