महराजगंज: ट्रांसफर रोकने के लिए बाबू ने उतार दी सभासदों की फौज, ऊपर तक पहुंची बात, गहराया विवाद, जानिये पूरा दिलचस्प मामला

महराजगंज जिले की नवगठित नगर पंचायत चौक बाजार में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां ट्रांसफर रोकने के लिए बाबू ने सभासदों की फौज उतार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले की नवगठित नगर पंचायत चौक बाजार में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात एक बाबू एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन पर अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए सभासदों को डीएम कार्यालय भेज कर राजनीति करवाने का आरोप लगा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौक नगर पंचायत में सभासद और अध्यक्ष के बीच विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा। लोगों का मानना है कि इस विवाद की जड़ कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ लिपिक पर अपने भाई को संविदा पर लगाकर दोनों भाइयों द्वारा मिलकर नगर पंचायत में आये सरकारी धन का बंदरबांट करने का भी आरोप है। 

इसके पहले ईओ और वरिष्ठ लिपिक पर अध्यक्ष ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था जिसकी जांच कोषाधिकारी, एसडीएम सदर और पीडब्ल्यूडी के एई कर रहे है। मामले की जांच जारी है।

एक सभासद ने नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर डाइनामाइट न्यूज को बताया कि वरिष्ठ लिपिक द्वारा अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए आज चौक के सभासद डीएम से मिलकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। देखने वाली बात यह होगी अब इस मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

No related posts found.