महराजगंज: बृजमनगंज के अंकित असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर चयनित

बृजमनगंज कस्बा निवासी अंकित कुमार कसौधन का चयन आई.डी.बी.आई बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 August 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज कस्बा निवासी आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज के छात्र अंकित कुमार कसौधन का चयन आई०डी०बी०आई० बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर हुआ है। 

ऐसे हुआ चयन 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी  के अनुसार नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नम्बर दो निवासी अंकित कुमार कसौधन पुत्र गिरधारी लाल कसौधन बैंकिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आई०बी०पी०एस० के परीक्षा प्रणाली के माध्यम से आई०डी०बी०आई०बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर चयनित हुए हैं। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता एवं गुरूजनों को दिया। 

बधाई दी 
अंकित की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी। इस कामयाबी पर परिजनों सहित कस्बे वासियों ने खुशी का इजहार किया है।