

बरगदवा थाना क्षेत्र नरायनपुर गांव में मंदिर के जमीन पर निर्माण हो रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान लोगों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः बरगदवा थाना क्षेत्र नरायनपुर गांव में बुधवार की दोपहर मंदिर के जमीन पर निर्माण हो रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि निर्माण नहीं रोका गया तो ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरगदवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में सामुदायिक मंदिर का निर्माण सोमवार से शुरू कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले से चिन्हित जमीन को छोड़कर ग्रामप्रधान मंदिर परिसर के जमीन पर शौचालय निर्माण करा रहे हैं और मनबढ़ प्रधान और सेक्रेटरी पर कार्यवाही हो।
उन्होंने बताया हिंदू समुदाय के प्राचीन मंदिर आदिशक्ति कारण माता के जमीन पर पूजा -पाठ, कढ़ाई आदि चढ़ाई जाती है, लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान सेक्रेटरी के साथ मिलकर अपने कब्जे वाली जमीन बचाने को लेकर शौचालय निर्माण कार्य मंदिर के परिसर में करा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामप्रधान को चेतावनी दी है।