महराजगंज: कोल्हुई में बारिश के बीच कच्ची सड़क ने बढ़ाया दर्जनों ग्रामीणों का संकट, जानिये इस नई मुसीबत के बारे में

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोल्हुई में तेज बारिश के बीच एक कच्ची सड़क ने ग्रामीणों के सामने नये तरह का संकट पैदा कर दिया है। यहां के दर्जनों लोग परेशान हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कोल्हुई (महराजगंज): बरसात के दिनों मे जल निकासी की समस्या से जुझ रहे बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामीणों के सामने एक कच्ची रोड ने नये तरह का संकट खड़ा कर दिया है। कच्ची सड़क में भीषण बारिश के बीच भारी जलजमाव से दर्ज़नों परिवारों के लोगों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोग समस्या से निपटने के लिए इंटरलॉकिंग बनवाने की मांग कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत मे बृजमनगंज ब्लॉक के चंदनपुर ग्रामसभा के एक टोले पर रहने वाले दर्ज़नों परिवारों के लोगों ने अपनी इस नई समस्या को साझा किया और जल्द समस्या के समाधान की मांग की। इन लोगों ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए इंटरलॉकिंग बनवाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाता है, जिससे जलजमाव हो जाता है। यहां रहने वाले लोगों को लोगों को इस सड़क पर जलभराव के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात मे यहां इतना कीचड़ हो जाता है कि पैदल चलना भी दूभर हो जाता है और कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं। 

गांव निवासी दीपक वर्मा, महेंद्र यादव, दीपक गौड़, ऋषि, हरिचंद, हरी यादव, मती गौड़ आदि ने विभागीय जिम्मेदारों से अतिशीघ्र इंटरलॉकिंग बनवाने की मांग की है ताकि जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके।










संबंधित समाचार