महराजगंज: अमन हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार, SP ऑफिस के बाहर आरपियों को देख मचा बड़ा बवाल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने आखिरकार निचलौल के अमन हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को लेकर एसपी आफिस के बाहर आज बड़ा बवाल देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आरोपियों को मारने के लिये दौड़े ग्रामीण, मची अफरा तफरी
आरोपियों को मारने के लिये दौड़े ग्रामीण, मची अफरा तफरी


महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता के कड़े निर्देशों के चलते पुलिस ने आखिरकार निचलौल के अमन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज एसपी ऑफिस के बाहर उस समय बड़ी अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने अमन हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों को देखा। पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही थी, इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आरोपियों को मारने के लिये उनके पीछ दौड़ पड़े। 

पुलिस ने अमन हत्याकांड में जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें लक्ष्मण मद्देशिया,विष्णु, सन्त और मुकेश शामिल हैं। सभी आरोपी निचलौल के ही रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे का रॉड, चाकू, सेलों टेप, मोबाइल अन्य सामान बरामद किया।  

इस हत्याकांड के खुलासे के समय एसपी आफिस के बाहर मौजूद मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों में आरोपितों को देख भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीण एसपी ऑफिस के बाहर ही आरोपियों को मारने के लिए दौड़ पड़े, जिससे वहां उस वक्त अफरातफरी मच गयी। किसी तरह से पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर वहां से निकली।

आरोपियो ने पुलिस को बताया कि अमन मुख्य आरोपी को हमेशा बकरी कहकर चिढ़ाता था। जिससे उसका सामाजिक अपमान होता था। इस कारण मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ अमन की हत्या कर डाली और शव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ 420/21 धारा 364/21/302  तहत  मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

बता दें कि 5 नंबर को निचलौल के एक जंगल मे अमन मद्देशिया उम्र 17 वर्ष का शव बरामद हुआ था, जिसका आज एसपी ने खुलासा किया।










संबंधित समाचार