महराजगंजः लड़ाई-झगड़ा न करने का वादा कर राजी खुशी घर गये पांच जोड़ें, जानें परिवार परामर्श केंद्र में कैसे कराया गया समझौता

महराजगंज में परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के पारिवारिक विवादों के पांच मामले आये। पांचों विवादों को निस्तारित करते हुए राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 6:30 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद मुख्यालय पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन गुरूवार को किया गया। आयोजन में पति-पत्नी के विवादों के कुल पांच मामले आये, जिसमें पांचों को निस्तारित किया गया। पांचों जोड़े हंसी खुशी अपने घर गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र में नसीरूददीननिशा पत्नी मोहम्मद तनवीर निवासी पनेवा पनेई व मोहम्मद तनवीर पुत्र मोहम्मद तौफिक ने प्रार्थना पत्र दिया।

इसके अलावा इन्दु पुत्री रामसुभाष सेमरा कमरिया उर्फ तुलसीपुर थाना निचलौल दूसरा पक्ष अनिकेत पुत्र लालजी निवासी भइसा थाना भिटौली का मामला आया। तीसरा मामला सुष्मिता पत्नी सत्यराम निवासी तेंदुहिया पनियरा का रहा। चौथा मामला संध्या पत्नी कर्मवीर निवासी पिपरा थाना चौक के बीच रहा। पांचवा मामला आफरीन पत्नी मजीबुल्लाह निवासी तरकुलवा उर्फ भटगावा थाना श्यामदेउरवा का रहा।

पांचों पति-पत्नी पुरानी बांतों को भुलाकर सात जन्म साथ रहने का वादा कर हंसी खुशी घर को विदा हुए। 

Published :