महराजगंजः कोचिंग से वापस लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के बाद युवकों ने की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया केस
महराजगंज जनपद के दुधई उर्फ चेहरी टोला के एक अभिभावक ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी नातिन के साथ कुछ युवकों पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाया है। थाने पर सुनवाई न होने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के दुधई उर्फ चेहरी टोला निवासी मूलचंद पुत्र सुक्खु ने पुलिस को एक तहरीर देकर कुछ युवकों पर कोचिंग से लौटने के बाद छेड़खानी और विरोध करने पर पिटाई का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मूलचंद ने बताया कि मेरी 16 वर्षीय नातिन पांच अगस्त को महलगंज से कोचिंग पढ़कर वापस आ रही थी। कृष्णा पुत्र प्रहलाद निवासी पिपरा रसूलपुर व सुनील पुत्र ईश्वर निवासी चेहरी टोला सड़क पर खड़े थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद दर्ज किया केस
नतिनी के वहां से गुजरने पर गाली गुप्ता देते हुए उसकी सड़क पर पिटाई भी कर दी। चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। घर आकर नतिनी ने जब हमें पूरा मामला बताया तो मैंने इसकी सूचना सदर कोतवाली पर दी। मैंने पुलिस से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगाई। हम लोग काफी डरे हुए हैं। इस मामले में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 115 (2), 352, 351 (2) के तहत केस पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रधान प्रतिनिधि पर दो दर्जन लोगों ने किया कुदाल-फावड़े और लाठी-डंडों से हमला