महराजगंज: एडवोकेट विनय पांडेय ने यूपी सीएम से की मांग, राज्य में फिल्म पद्मावती को किया जाये बैन
प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली पर फिल्म रचनात्मकता के नाम पर इतिहास से छेड़खानी करने और नारी अस्मिता को कुठाराघात पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी से फिल्म पद्मावती को राज्य में प्रतिबंधित करने की मांग की है।
महराजगंज: प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। सीएम योगी के भेजे गये ज्ञापन में अधिवक्ता पांडेय ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली का आने वाली फिल्म पद्मावती को राज्य में प्रतिबंधित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता भंसाली को भेजा कानूनी नोटिस
यह भी पढ़ें |
रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड में कर रहे शूटिंग
अधिवक्ता पांडेय ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली पर फिल्म रचनात्मकता के नाम पर इतिहास से छेड़खानी करने और नारी अस्मिता पर कुठाराघात करने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता के खिलाफ किया कोर्ट केस
यह भी पढ़ें |
रणवीर सिंह: टोबोगन पर दौड़ लगाना मजेदार रहा
अधिवक्ता पांडेय ने सूबे के सीएम योगी को भेजे पत्र में लिखा है कि फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों से बड़ी छेड़छाड़ की गयी है। फिल्म में पद्मावती के संबंधों को भी गलत तरीके से दर्शाया गया है और ऐतिहासिक विरासत का चित्रण भी गलत तरीके से किया गया। उन्होंने इन सभी आधारों पर फिल्म पद्मावती को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित करने की मांग की है।