महराजगंज: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता भंसाली को भेजा कानूनी नोटिस

डीएन संवाददाता

प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता भंसाली को भाजे कानूनी नोटिस में कहा है कि फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों से बड़ी छेड़छाड़ की गयी है। पद्मावती के संबंधों को भी गलत तरीके से दर्शाया गया है, जिससे हिन्दूओं समेत समूचे क्षत्रियों की भावनायें आहत हुई है।

फिल्म पद्मावती का एक लुक
फिल्म पद्मावती का एक लुक


महराजगंज: प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली को एक कानूनी नोटिस जारी किया है। भंसाली को यह नोटिस उनकी आने वाली फिल्म पद्मावती के संबंध में प्रषित किया गया है। 

यह भी पढ़ें: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने फिल्म निर्माता के खिलाफ किया कोर्ट केस

अधिवक्ता पांडेय ने अपने कानूनी नोटिस में कहा है कि फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों से बड़ी छेड़छाड़ की गयी है। फिल्म में पद्मावती के संबंधों को भी गलत तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म में हिन्दूओं की ऐतिहासिक विरासत का चित्रण भी गलत तरीके से किया गया है, जिससे हिन्दूओं समेत समूचे क्षत्रियों की भावनायें आहत हुई है।

यह भी पढ़ें: झारखंड में बच्ची की भूख से मौत: मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने की जांच की मांग

अधिवक्ता पांडेय ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक भंसाली से दो हफ्तों के अंदर फिल्म में संशोधन करने या लिखित तौर पर माफी मांगने की अपील की है। अधिवक्ता पांडेय का कहना है कि ऐसा न करने पर भंसाली के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
 










संबंधित समाचार