महराजगंज: एडवोकेट पांडेय ने जावेद हबीब के खिलाफ दर्ज कराया केस

डीएन संवाददाता

प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एडवोकेट विनय कुमार पांडेय ने सीजेएम कोर्ट महराजगंज में प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 ए, 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

जावेद हबीब का विज्ञापन
जावेद हबीब का विज्ञापन


महराजगंज: प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एडवोकेट विनय कुमार पांडेय ने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महराजगंज की अदालत में प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीजेएम कोर्ट ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 ए, 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की अगली सुनवाई 11 सितम्बर को होगी, जिसमें जावेद हबीब के बयान भी दर्ज होंगे।

 

 

पांडेय ने सीजेएम कोर्ट में अपनी शिकायत में कहा कि हबीब ने हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और सैलून के प्रचार में हिन्दू देवी-देवताओं के आपत्ति जनक फोटो इस्तेमाल किये। हबीब की इस करतूत के कारण लाखों लोगों की भावनायें आहत हुईं हैं। 
 
पांडेय ने कहा कि जावेद हबीब ने अपने सैलून में देवी-देवताओं की आपत्ति जनक फोटो लगाकर हिन्दू धर्म का भी घोर अपमान किया है।

 










संबंधित समाचार