महराजगंज: एक अदद टीनशेड उजाड़ने के लिये टूटा प्रशासनिक अमला, एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक पहुंचे सबक सिखाने

महराजगंज जनपद में आज एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां एक अदद टीनशेड को उखाड़ने के लिये एसडीएम से लेकर तहसीलदार और पूरा प्रशासनिक अमला टूट पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2022, 5:48 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनचिरैया ग्राम सभा में आज प्रशासनिक अमले का एक नया चेहरा देखने को मिला। यहां अवैध अतिक्रमण के नाम पर एक अदद टीनशेड को उजाड़ने के लिये पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। साधारण से टीनशेड को उजाड़ने के लिए इस टीम में एसडीएम से लेकर तहसीलदार, राजस्व विभाग से लेकर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। 

एक अदद टीन शेड हटाने के लिए पहुंचा भारी प्रशासनिक अमला 

अतिक्रमण हटाना तो बिलकुल ठीक है लेकिन क्या एक अदद टीनशेड को हटाने के लिए भारी भरकम फोर्स और एसडीएम स्तर के अधिकारी का जाना वाकई जरुरी है? क्या यह दिखावा है? क्या यह फोटो सेशन है? इसको लेकर जगह-जगह चटकारे लिये जा रहे हैं।

सोनचिरैया ग्राम सभा में नवीन परती की भूमि में एक गरीब ने कटरैन (टीनशेड) डाल रखा था। माना यह अवैध कब्जा था, हटना भी चाहिये लेकिन क्या यह काम बिना ताम-झाम के नहीं किया जा सकता था? क्या कब्जाधारी बहुत दबंग था या फिर वह प्रशासनिक टीम पर हमला कर सकता था जो इतना दिखावटी ताम-झाम रचा गया।

गरीब के टीनशेड वाले कब्जे को हटाने SDM फरेंदा दिनेश मिश्र, तहसीलदार वाचस्पति सिंह भारी संख्या में राजस्व टीम और पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और बाकायदा फोटो-वीडियो सेशन कराया गया मानो कोई बड़ी जंग जीत ली हो। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह सही है लेकिन कई ऊंची रसूख वाले लोगों ने क्षेत्र में कई घर-बिल्डिंग से लेकर बड़े-बड़े निर्माण करवाये है लेकिन ऊंची पहुंच के कारण इन तक अवैध कब्जा हटाने वाली टीम कभी नहीं पहुंचती। ऐसे में गरीब का टीनशेड हटाने पहुंची बड़ी टीम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।