

घुघुली थाने के एक गांव में मार– पीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। जिसमे तीन लोग गिरफ्तार किए गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: घुघुली थाने के बल्लो गांव में सड़क के किनारे पुवाल में एक लगभग 28 वर्षीय युवक का शव सुबह बरामद किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक नारायणपुर का रहने वाला है। जिसका नाम सलमान ऊर्फ गोलू है। और वह एक टेंट हाउस में काम करता था।
अपने मां बाप का इकलौता लड़का था। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। और पूछ–ताछ के दौरान पता चला है की बीती आधी रात को मृतक सलमान अपने गाड़ी से घर जा रहा था तभी विश्राम पुत्र मंगरू प्रसाद के साइकिल से एक्सिडेंट हो गया। फिर विश्राम अपने लडको के साथ मिलकर मृतक सलमान को बुरी तरह मारा–पीटा जिसके कान से खून आने लगा।
फिर बल्लो गांव के सड़क किनारे युवक को छोड़ कर फरार हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। और घटना में आरोपी विश्राम पुत्र मंगरू प्रसाद गिदही परसा समेत लडको को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
No related posts found.