महराजगंज: नारायणी नहर में डूबा युवक, ग्रामीणों के खोजबीन मे एक किलोमीटर की दूरी पर मिला झाड़ियों में फंसा शव

मिठौरा ब्लॉक के सामने नेपाल से निकलने वाली नारायणी नहर में डूबा युवक लापता हो गया था काफी खोजबीन करने के घंटो बाद ग्रामीणों की मदद जानिए से निकाला गया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 9 June 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिंदुरिया थाने के भागाटार गांव से होकर गुजरने वाली नेपाल से निकली नारायणी नहर में आज एक 40 वर्षीय युवक जिसका नाम जमाल उर्फ मिट्ठू पुत्र कलाम उम्र लगभग 40 वर्ष नहाने गया था जो नहर में लापता हो गया।

युवक को तलासने के लिए ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से लगातार प्रयास करने के बाद लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर शव झाड़ी में फंसा मिला।

तसल्ली के लिए जगदौर सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 9 June 2023, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.