फरेन्दा (महराजगंज): जिले के फरेंदा क्षेत्र में सरकारी बस और एक पिकअप में भयानक टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में पिकअप पूरी तरह ध्वस्त हो गई। साथ ही दोनों वाहनों में सवार कई लोग घायल हो गए।
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के विद्यायक चौराहे पर सरकारी बस और पिकअप में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: शादी के झांसे में मुंबई पहुंची लड़कियों को नहीं मिला इंसाफ, पुलिस के रवैये पर उठे सवाल
हादसे में पिकअप सवार दो लोग और रोडवेज बस से यात्रा कर रहे कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया है। वहीं दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया दिया गया है।

