

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्थित इंडो-नेपाल बार्डर पर उस समय भारी अफरातफरी मच गई, जब वहां पार्किंग में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जल उठा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा पर उस समय भारी अफरातफरी मच गई, जब वहां पार्किंग में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जल उठा। यह ट्रक सोनौली सीमा पर भैरहवा भंसार कार्यालय के सामने खड़ा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भारत नेपाल सीमा के भैरहवा भंसार कार्यालय के सामने एक ट्रक खड़ा था। अज्ञात कारणों से आग लग गई,जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। तुरंत मौके पर दमकल टीम को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद ट्रक पर लगी को बुझाया जा सका।
बताया जाता है कि यह ट्रक भारत से कुछ सामान लेकर नेपाल जाने के लिये खड़ा था। ट्रक से धुआं निकलने लगा। धुंए ने अचानक आग का रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
No related posts found.