महराजगंज: बृजमनगंज में गरीब की झोपड़ी में अचानक लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक रिहायसी झोपड़ी भीषण आग लगी और पलक झपकते सारा सामान जलकर खाक हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 November 2023, 7:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज  थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला गुलजार नगर में रविवार को एक गरीब की झोपड़ी में अचानक भीषण आग लगी। झोपड़ी में रखा सारा सामान आग में जलकर खाक हो गया। आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में नयनसर टोला गुलजार नगर निवासी शमसेर पुत्र निजाबुद्दीन अपनी पत्नी के साथ धान की कटाई करने खेत में गए थे। इसी दौरान उनकी झोपड़ी में अचानक लगी आग लग गई और घर में रखा सारा सामान और नकदी जलकर खाक हो गया।

पीड़ित का दावा है कि आग लगने के कारण झोपड़ी में रखे खाने-पीने के सामान के लगभग 8 हजार रुपये की नकदी, बेड, सिलाई मशीन बिस्तर आदि सभी जलकर खाक हो गये। 

पीड़ित शमसेर ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पड़ोसियों द्वारा उनको आग की खबर मिली। 

मामले की जानकारी मिलते हल्का लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता मौके पर पहुंचे और मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

Published : 
  • 20 November 2023, 7:22 PM IST

Related News

No related posts found.