महराजगंजः मुड़िला गांव में खड़ंजा को लेकर गरमाया माहौल, फरियाद के बाद भी जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में सरकारी खड़ंजा उखाड़कर फेंकने का मामला सामने आया है। इसे लेकर तहसील दिवस और थाना दिवस में फरियाद की गई। लेकिन वहां से भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2022, 2:53 PM IST
google-preferred

महराजगंजः भिटौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़िला में सरकारी खड़ंजा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसे मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस, थाना दिवस में भी फरियाद की लेकिन वहां से भी कोई बात नहीं बनी। लोगों के बढते आक्रोश को देखकर यह सवाल उठने लगा है कि क्या तहसील प्रशासन किसी बड़े विवाद और प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है। 

पूरा गांव गुजरता है सड़क से

मुड़िला गाँव के ही एक जनप्रतिनिधि ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि गांव में जाने के लिए नहर से यही मुख्य मार्ग है। इस पर पहले से खड़ंजा लगा हुआ है। इस पर इंटरलाकिंग कराया जा रहा है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने ईटरलांकिंग उखाड़कर फेंक दिया है। इससे निर्माण कार्य बाधित हो गया है। 

दस दिन बाद भी नहीं सुलझा मामला 

इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसील दिवस और थाना दिवस में फरियाद लगाई। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। जबकि लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर सड़क की पैमाइश की जा चुकी है। बावजूद विपक्षी मानने को तैयार नही हैं। तहसील प्रशासन ने भी मामले को लेकर चुप्पी साध ली है और इधर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Published : 
  • 24 December 2022, 2:53 PM IST

Related News

No related posts found.