महराजगंज: घर के बाहर खेल रहे मासूम का अपहरण, परिजनों से फिरौती, SP बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

घर के बाहर खेल रहे 6 साल के एक बच्चे का कुछ बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया। मासूम के अपहरण से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। एसपी ने जल्द ही अपराधियों को दबोचने की बात की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2020, 12:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेलते 6 साल के बच्चे का कुछ बाइक सवारों द्वारा अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों से फिरौती मांगे जाने की भी बात सामने आ रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा और अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिये पुलिस की चार टीमें गठित की गयी हैं। अपहरणकर्ताओं को जल्द पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के बांसपर बिजौली में 6 वर्षीय पियूष पुत्र दीपक गुप्ता 9 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। बताया जाता है कि उसी दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने दीपक गुप्ता के घर पर एक चिठ्ठी फेंककर कुछ जानकारी भी दी। पत्र में लिखा गया कि इस घटना में उसके गांव का ही एक व्यक्ति अपहरणकर्ताओं का साथ दे रहा है। अपहरणकर्ताओं द्वारा एक लाख की फिरौती भी बच्चे के परिजनों से मांगी जा रही है।

पीयूष के अपहरण की बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है, वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अपहरण के सभी पहलुओं की गम्भीरता से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस इस वारदात के पीछे किसी गांव के करीबी पर साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के शक पर भी काम व जांच कर रही है। 

इसके अलावा 6 वर्षीय मासूम पीयूष को खोजने के लिए घर वालों ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। घर के लोग और रिश्तेदार पीयूष की फोटो सभी ग्रुपों में डालकर उसका पता लगाने की मार्मिक अपील कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।