11 अफगानी नागरिकों के गिरफ्तार होने से मचा हड़कंप, भारत की सुरक्षा से हो रहा था खिलवाड़, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में स्थित सोनौली सीमा से होते हुए नेपाल पहुंचने वाले 11 अफगानी नागरिकों को काठमांडू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस गिरफ्तारी का कारण

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2021, 3:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोनौली मार्ग से नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिकों को काठमांडू के सिनामंगल से नेपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार सुबह काठमांडू के सिनामंगल के एक घर में छापेमारी करके इन 11 अफगानी लोगों को गिरफ्तार किया। भारत से नेपाल पहुंचे इन लोगों से वहां की स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जनपद में स्थित  सोनौली सीमा होते हुए 11 अफगानी नागरिक नेपाल पहुंचे। काठमांडू पहुंचे इन अफगानियों को वहां की पुलिस द्वारा नकली भारतीय आधार कार्ड रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारत के नकली आधार कार्ड बरामद होने की खबरें हैं। भारतीय नकली कार्ड बरामद होना बताता है कि आरोपियों की इस करतूत से भारत की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा था। मामले में और विवरण की इंतजार है।

नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये सभी 11 लोग अफगानी नागरिक बताए जा रहे हैं। इनके नाम क्रमश: अमनुल्लाह मोहम्मदी, अजमल सरिफी, अकम जाजाइ, रोमल होटक, इसनुल्लाह हसेमी, इमरान अलि जादा, मोहम्मद जमराइ सनिकजाई, नजिफा स्तानिकजाइ, मिस्बाह जैनव स्तानिकजाइ, नुरुल हाया स्तानिकजाई, मोहम्मद रायन स्तानिकजाई है।

गिरफ्तार किये गये इन लोगो से नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी और विवरण प्राप्त किया जा रहा है।

No related posts found.