भाजपा महामंत्री सुनील बंसल 23 मई को महराजगंज में, कार्यकर्ताओं में खुशी लेकिन नेताओं में खलबली

शिवेंद्र चतुर्वेदी

यूपी भाजपा के संगठन की रीढ़ माने जाने वाले प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल 23 मई को महराजगंज के दौरे पर आ रहे हैं। इनके दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां हो रही है। बंसल के दौरे से जहां कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है वहीं सत्ता की मलाई काटने वाले जनप्रतिनिधियों में खलबली मची हुई है कि कही कार्यकर्ता उनकी पोल-पट्टी न खोल कर रख दें। एक्सक्लूसिव खबर..

 महामंत्री सुनील बंसल (फाइल फोटो)
महामंत्री सुनील बंसल (फाइल फोटो)


महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के 23 मई के जिले दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है लेकिन सत्ता की आड़ में जमकर लूट-खसोट मचाने वाले जनप्रतिनिधियों में खलबली मची हुई है।

बंसल को भाजपा में अनुशासनप्रिय नेता के रूप में जाना जाता है, जो किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं, यही कारण है कि नेताओं के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक वैसे तो यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ा होगा लेकिन बंसल दो और महत्वपूर्ण पैमाने पर कार्यकर्ताओं की फीडबैक लेंगे। पहला जिले में डीएम, एसपी और सीडीओ जैसे महत्वपूर्ण अफसरों की कार्यप्रणाली कैसी है और दूसरा सांसद, विधायक व  निकायों के अध्यक्ष की गतिविधियां क्या हैं? 

कार्यकर्ताओं की सुना जा रही है या नही? आगामी लोकसभा चुनाव में किसे टिकट देने से जीत सौ फीसदी सुनिश्चित होगी..इन सब बिंदुओं पर वे चर्चा करेंगे और जो रिपोर्ट मिलेगी उसे सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगे। 

बंसल कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भरेंगे के साथ-साथ पार्टी की भावी योजनाओं से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे।  

कुल मिलाकर उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश महामंत्री का आगमन जिले में बुधवार को 11 बजे तक होगा, जिसके बाद वह जिला पंचायत सभागार में 2 बजे तक कार्यकर्ताओ और संग़ठन के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें कई मुद्दे शामिल होंगे। 










संबंधित समाचार