महराजंगज: मरीज की अस्पताल में मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप, पीड़ित परिजनों का हंगामा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पनियारा नगर पंचायत निवासी एक व्यक्ति की गोरखपुर के अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़िता ने पनियारा पुलिस को दी तहरीर
पीड़िता ने पनियारा पुलिस को दी तहरीर


महराजगंज: पनियारा नगर पंचायत निवासी एक शख्स की गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

मृतक की पत्नी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल और डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पनियरा निवासी आयशा खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति को सर्दी व बुखार था। वह उसे इलाज के लिए वह शांति नगर चौराहे पर स्थित डा एजाज अहमद को दिखाने ले गई। जहां हालत गंभीर होने की बात कह कर डॉक्टरों ने उनको भर्ती कर लिया गया। तीन दिन तक इलाज चलता रहा लेकिन उसके पति की हालत सुधरने के बजाए और खराब हो गई।

तहरीर में कहा गया है कि तीन बाद डा एजाज ने उसे अपने एक परिचित गोरखपुर के अस्पताल पर भेज दिया पर। वहां पहुंचकर पीड़िता से कई कागजों पर हस्ताक्षर भी कराये गये और उससे 24 हजार रुपये भी जमा कराये गये। गोरखपुर में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई।

पीड़िता ने डॉक्टर पर बिना जानकारी के उसके पति का उल्टा-सीधा इलाज करने और रकम ऐंठने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने इस मामले में जब थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले में उन्हें तहरीर मिली है। उन्होंने कहा कि सीएमओ को मरीज की मौत को लेकर और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एक पत्र लिखा गया है और उच्चाधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 










संबंधित समाचार