इटावा में मंदिर परिसर में महंत का शव पेड़ से लटका मिला

डीएन ब्यूरो

इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में भरथना-ऊसराहार मार्ग पर एक मंदिर के पास पुजारी का शव एक पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महंत का शव पेड़ से लटका मिला (फाइल)
महंत का शव पेड़ से लटका मिला (फाइल)


इटावा: इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में भरथना-ऊसराहार मार्ग पर एक मंदिर के पास पुजारी का शव एक पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि भोली चौराहा स्थान पर स्थित मंदिर में मंगलवार को सुबह 17 वर्षीय बाल महंत पूरनमल दास पुजारी का शव वहां परिसर में नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विवेचना मे लग गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: इटावा में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से भाई-बहन की मौत, क्षेत्र में कोहराम

उन्होंने बताया कि महंत पूरनमल के माता पिता का निधन छोटी उम्र मे हो गया था। छोटी उम्र से आध्यात्म की ओर रुझान को देखते हुए उनको उक्त मंदिर का महंत बना दिया गया था। वह मंदिर की देखरेख, पूजा-पाठ, आरती आदि करते थे। पिछले माह उनकी देखरेख में भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था।

 

यह भी पढ़ें | Etawah: नवविवाहिता का फांसी से लटकता मिला शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप










संबंधित समाचार