Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजली, बोले- दोषी को अवश्य सजा मिलेगी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में महंत नरेन्द्र गिरि की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के साथ ही उनको अपनी श्रद्धांजलि भी दी। साथ ही घटना का पर्दाफाश करने की बात भी कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि


प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाघंबरी मठ पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और सीधे बाघंबरी मठ पहुंचकर दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के साथ वहां पर शोकाकुल महंतों और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्यों को सच सामने लाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि- कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी।

नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है। नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच 26 मई को हुए समझौते के दौरान जो तीन अन्य लोग मौजूद थे, पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी।

महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमय मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा है। सुनील कुमार चौधरी ने निजी तौर पर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करवाने का आदेश देने की गुहार कोर्ट से लगाई है।
 










संबंधित समाचार