Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में वायरल संतों पर भड़के बाबा बागेश्वर, जानिए क्या बोले

महाकुंभ में कई बाबा और संत वायरल हो रहे हैं। अब इसी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नाराज होते नजर आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में वायरल संतों पर भड़के बाबा बागेश्वर, जानिए क्या बोले

प्रयागराज: महाकुंभ धर्म और आस्था का सबसे प्रसिद्ध पर्वों में से एक हैं। इस बार महाकुंभ कई मायनों में खास बताया जा रहा है, वहीं मेले में कई बाबा और साध्वी वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर बाबा बागेश्वर का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है। जानिए क्या बोले बागेश्वर सरकार।

वायरल संतों पर भड़के बाबा बागेश्वर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ इन दिनों सुर्खियों में है। महाकुंभ मेला के दौरान माला विक्रेता मोनालिसा और IIT बाबा अभय सिंह भी अपने-अपने कारणों से चर्चा में है। माला विक्रेता की नीली आंखों और सादगी के कारण लोग उसे 'मोनालिसा' कहकर पुकारने लगे हैं। इसके अलावा महाकुंभ की शुरुआत से सही साध्वी के भेष में सामने आई हर्षा रिछारिया भी काफी फेमस हो रही हैं। इन सब घटनाओं में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जो बेवहज भी विवाद का रूप लेते नजर आते हैं।

अपने मकसद से भटर रहा है महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बिंदु बनी मोनालिसा, हर्षा रिछारिया, IIT बाबा पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आ रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक बयान में  कहा, 'महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। यह हमें उचित नहीं लगता। हम इसके खिलाफ हैं। महाकुंभ वायरल का विषय नहीं, बल्कि आस्था का विषय है। संस्कृति का कुंभ है. महाकुंभ कल्चर को समझने का विषय है। हमने पहले ही कहा कि रील नहीं रियल के लिए कुंभ में जाना चाहिए। वहां भी जो दो-तीन चीज चल रही हैं, उससे कहीं न कहीं मुख्य मुद्दे से महाकुंभ भटक रहा है। चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो, चाहे किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो या उसके पक्ष में या उसके बारे में।

इन विषयों पर होना चाहिए विचार

साथ ही बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि महाकुंभ में केवल वायर वीडियो ही नहीं बल्कि विचार विमर्श इस बात पर होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे जागेगा? हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे कराई जाए?
 

Exit mobile version