Uttar Pradesh: यूपी में 76वें जिले की घोषणा, जानिये इसकी खास बातें
उत्तर प्रदेश शासन ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिए एक नया शासनादेश जारी किया है, जिसमें राज्य में 76वें जिले के सृजन किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिए एक नया शासनादेश जारी किया है। इस शासनादेश की खास बात यह है कि कुम्भ और महाकुम्भ मेले के आयोजन के लिए प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र को राज्य का 76वां जिला बनाया है।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र केवल केवल मेला अवधि के लिए ही 76वां जिला बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम
इस शासनादेश के साथ भारत में उत्तर प्रदेश ऐसा इकलौता प्रदेश बना गया है, जहां कुम्भ और महाकुम्भ मेले के आयोजन के लिए एक अलग जनपद का सृजन किया गया।
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शासन के निर्देश पर मेले के आयोजन के लिए महाकुम्भ मेला जनपद की अधिसूचना रविवार को जारी कर दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ठूठीबारी जा रही यूपी रोडवेज की बस खाई में पलटी, टला बड़ा हादसा
इस महाकुभ मेला जनपद में संपूर्ण परेड ग्राउंड के साथ ही कई राजस्व गांवों को भी शामिल किया गया है।