सनसनीखेज तरीके से कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या

बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या सनसनीखेज तरीके से कर दी गई है। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। पूरी खबर..

Updated : 9 July 2018, 10:13 AM IST
google-preferred

बागपत: पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई। बजरंगी पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

डॉन मुन्ना बजरंगी पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से वसूली और रंगदारी मांगने के आरोप में आज बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। इसी कारण उसे रविवार देर रात झांसी जेल से बागपत लाया गया था, जहां उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था। इसी जेल में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

यह भी पढ़ें: सुनील राठी ने कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी को उतारा मौत के घाट, गटर में फेंका गन, जेलर सहित 4 सस्पेंड

बागपत जेल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी

 

बता दें कि मुन्ना बजरंगी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में जेल में बंद था। मुन्ना पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गये हैं, साथ ही जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा ने 29 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शक जताया था कि उनके पति की हत्या हो सकती है।

कौन है मुन्ना बजरंगी?

मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है। उसका जन्म 1967 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में हुआ था। 1967 में यूपी के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में मुन्ना बजरंगी का जन्म हुआ था। 

Published : 
  • 9 July 2018, 10:13 AM IST

Related News

No related posts found.