Madhya Pradesh: मुंह के अंदर सुतली बम फोड़कर युवक ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार को 24 वर्ष के एक युवक ने अपने मुंह के अंदर सुतली बम फोड़कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 8:31 AM IST
google-preferred

 मध्य प्रदेश: श्योपुर जिले में रविवार को 24 वर्ष के एक युवक ने अपने मुंह के अंदर सुतली बम फोड़कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार युवक बड़े शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वहां प्रवेश नहीं ले पा रहा था, जिससे वह तनाव में आ गया था और उसने सुबह नौ बजे टॉयलेट में जाकर यह कदम उठा लिया।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बताया की ब्रजेश प्रजापति (24) कुछ दिनों से परेशान था और वह तनाव में भी था। उन्होंने बताया कि आज उसने यह कदम उठा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

दुबे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करके विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घर में पटाखे की आवाज सुनकर परिजन जब अंदर गए तो उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार के सदस्य उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, ब्रजेश के बड़े भाई हृदेश प्रजापति ने बताया, ‘‘वह (ब्रजेश प्रजापति) पढ़ाई में अच्छा था। वह वर्तमान में पीजी कॉलेज श्योपुर से गणित विषय से बीएससी कर रहा था। वह बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। हमारे पापा मटके बनाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।’’

No related posts found.