

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा उपजेल में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर जेल में चादर से बनाए गए फंदे के जरिये आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा उपजेल में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर जेल में चादर से बनाए गए फंदे के जरिये आत्महत्या कर ली। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
डबरा के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया, ‘‘गुरुवार की रात डबरा उपजेल में बंद एक विचाराधीन कैदी (24) ने जेल परिसर में रोशनदान से बंधे एक चादर से बने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।’
उन्होंने कहा कि यह कैदी दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बंद था और डबरा का ही निवासी था।
शर्मा ने बताया कि कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है।
No related posts found.