मध्य प्रदेश: निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की इसके मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन चावल मिल की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की इसके मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बंडोल के थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि घटना सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बंडोल थाना अंतर्गत नारायणगंज (कुर्रमाटोला) गांव स्थित चावल मिल में हुई।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: सिवनी में ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान गोविंद सिंह बंजारा (32) एवं रामभरोस उइके (35) के रूप में की गई है। ये दोनों मजदूर अलोनिया पंचायत के बोरिया गांव के निवासी थे।
पंचेश्वर ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: बस और मिनी ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत
वहीं, सिवनी के जिलाधिकारी क्षितिज सिंघल ने बताया कि चावल मिल की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही हैं। कानून के मुताबिक मामला दर्ज कर चावल मिल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही चावल मिल में कामकाज शुरू कर दिया गया था। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों से चावल मिल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जाएगी।