मध्य प्रदेश: सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में मृत बाघ का सिर काटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मृत बाघ का सिर काटने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृत बाघ (फाइल)
मृत बाघ (फाइल)


बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मृत बाघ का सिर काटने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 25 जून को सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के कोर इलाके में एक वयस्क बाघ का सिर रहित क्षत-विक्षत शव मिला था, इसके 11 दिन बाद इसका कटा हुआ सिर छह जुलाई को बैतूल के धांसई गांव से बरामद किया गया।

सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के उपसंचालक संदीप फेलोज ने बताया कि इस मामले में कमल सिंह कुमरे और शुबन भलावी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी ने कुछेक दिन पहले आत्महत्या कर ली ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे इस बाघ की गर्दन काटी गई थी।’’

हालांकि, अधिकारी ने बताया, ‘‘इस बाघ की प्राकृतिक मौत होने आशंका है।’’

 










संबंधित समाचार