Madhya Pradesh: बांधवगढ़ अभयारण्य में मवेशियों को चराने के दौरान बाघ ने किया हमला, बुजुर्ग की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मवेशियों को चराने के दौरान बाघ ने किया हमला
मवेशियों को चराने के दौरान बाघ ने किया हमला


उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के हमले में 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि यह घटना रविवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के अंतर्गत हुई जब आदमी अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

उन्होंने बताया कि जब पीड़ित शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की और सोमवार सुबह उसका शव मिला।

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि पीड़ित की मौत बाघ के हमले में हुई है, क्योंकि क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें | युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला, शौच के दौरान इस तरह किया हमला, क्षेत्र में दहशत

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने सहित आगे कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार