Madhya Pradesh: छतरपुर जिले में तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, जानिए क्या हुए आगे

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को तीन साल की एक बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। बालिका को बचाने के लिए अभियान जारी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2023, 12:29 PM IST
google-preferred

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को तीन साल की एक बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। बालिका को बचाने के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालगुआन पाली गांव में शाम करीब पांच बजे हुई।

बिजावर के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राहुल सिलादिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'रीना नाम की तीन साल की बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई।'

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बचाव दल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लड़की बोरवेल में लगभग 30 फीट गहरे में फंसी हुई है। बचाव अभियान के लिए एक अर्थ मूविंग मशीन भी मौके पर पहुंच गई है।

सिलादिया ने बताया कि आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि पिछले साल जून में छतरपुर जिले के नयनपुरा पाथरपुर गांव में एक पांच साल का बच्चा अपने परिवार के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। आठ घंटे के राहत अभियान के बाद उसे बचा लिया गया था।