दहशत या कुछ और? बाघ को मारने वाले व्यक्ति ने कर डाली आत्महत्या, जांच में जुटे अफसर, जानिये पूरा मामला

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिछले महीने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ को मार डालने के संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिछले महीने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ को मार डालने के संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसटीआर (नर्मदापुरम जिला) के मुख्य क्षेत्र में 26 जून को एक वयस्क बाघ मृत मिला था जिसका सिर नदारद था।

बैतूल के चोपना पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया ‘‘संदेह है कि बाघ का शिकार किया गया। धनसई गांव के निवासी अनीस उइके को पूछताछ के लिए वन टीम ने हिरासत में लिया था और शनिवार को उसे रिहा कर दिया था।’’

उन्होंने बताया कि उइके का शव रविवार को उसके खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

उन्होंने कहा कि घर लौटने पर उइके ने अपने यूपीआई वॉलेट का पासवर्ड अपने बेटे को बताया और अगली सुबह वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक के चाचा कमल उइके ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दबाव के कारण उनके भतीजे ने आत्महत्या की है।

Published : 

No related posts found.