दहशत या कुछ और? बाघ को मारने वाले व्यक्ति ने कर डाली आत्महत्या, जांच में जुटे अफसर, जानिये पूरा मामला
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिछले महीने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ को मार डालने के संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पिछले महीने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक बाघ को मार डालने के संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एसटीआर (नर्मदापुरम जिला) के मुख्य क्षेत्र में 26 जून को एक वयस्क बाघ मृत मिला था जिसका सिर नदारद था।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, जानिये पूरा अपडेट
बैतूल के चोपना पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया ‘‘संदेह है कि बाघ का शिकार किया गया। धनसई गांव के निवासी अनीस उइके को पूछताछ के लिए वन टीम ने हिरासत में लिया था और शनिवार को उसे रिहा कर दिया था।’’
उन्होंने बताया कि उइके का शव रविवार को उसके खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
यह भी पढ़ें |
बाघों को फिर से बसाने के लिये किया गया ये प्रयोग, बाघ और बाघिन भी छोड़े गये बाड़े में
उन्होंने कहा कि घर लौटने पर उइके ने अपने यूपीआई वॉलेट का पासवर्ड अपने बेटे को बताया और अगली सुबह वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक के चाचा कमल उइके ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दबाव के कारण उनके भतीजे ने आत्महत्या की है।