Madhya Pradesh: आग लगने पर दहशत में किशोरी ने इमारत से छलांग लगायी, मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक इमारत के भूतल पर आग लगने के बाद 13 वर्षीय एक लड़की ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मोके पर जांच करते अधिकारी
मोके पर जांच करते अधिकारी


सागर: मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक इमारत के भूतल पर आग लगने के बाद 13 वर्षीय एक लड़की ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। 

रविवार को हुई इस घटना में लड़की का भाई और मां घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मां ने एक साल के बेटे को गोद में लिया और फ्लैट की बालकनी से लगा दी छलांग, दोनों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर के पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया ने बताया, ' आग की लपटें दूसरी मंजिल तक फैल गईं। इसके बाद एंजल जैन नाम की एक लड़की ने ऊपर से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने कहा कि जैन और उनके परिवार के सदस्य महाराष्ट्र के पुणे से शहर के रामपुरा इलाके में एक रिश्तेदार के यहां आए थे।

बिजोलिया ने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी।










संबंधित समाचार